[darkmysite switch="1" width_height="45px" border_radius="30px" icon_width="20px" light_mode_bg="#121116" dark_mode_bg="#ffffff" light_mode_icon_color="#ffffff" dark_mode_icon_color="#121116"]

विश्व हृदय दिवस पर कस्बे में पहली मैराथन दौड़।

SHARE:


स्वास्थ्य विभाग की पहल पर पुलिस व पालिका  कर्मियों ने लिया भाग।
आयोजित दौड़ में अब्बल रहे बालक हिमांशु देवाल।
मॉर्निंग वॉक विश्व का सबसे बड़ा योगा: थाना प्रभारी बाबूलाल मीणा
फुलेरा(दामोदर कुमावत) कस्बे में विश्व हृदय दिवस के उपलक्ष पर सोमवार को प्रातः6:15 बजे उप जिला चिकित्सालय की ओर से 3 किलोमीटर की मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया ।

आयोजित मैराथन दौड़ में डॉक्टर्स, पुलिस, पालिका कर्मचारियों सहित स्थानीय लोग व बच्चे इस दौड़ का हिस्सा बने। बालक हिमांशु देवाल ने 03 किलोमीटर किमी की मैराथन में सबसे आगे रहकर पहला स्थान प्राप्त किया । फुलेरा शहर में चिकित्सा विभाग की ओर से विश्व हृदय दिवस के उपलक्ष्य में सोमवार को मैराथन दौड़ आयोजित की। यह पहला मौका था

जिसमें डॉक्टर्स,पुलिस, पालिका कर्मचारी, पत्रकार स्थानीय लोगो व बच्चों सहित सैकड़ो लोगों ने मैराथन दौड़ में भाग लिया, इस मौके पर डॉक्टर विकास शर्मा, डॉ अमित शर्मा,डॉ.देवनारायण गुर्जर, थानाप्रभारी बाबुलालमीणा व जीआरपी थाना प्रभारी गुलजारी लाल ने बताया कि दौड़ना सिर्फ शारीरिक ही नहीं मानसिक तौर पर भी फायदा पहुंचाता है,डॉ. विकास शर्मा व डॉ अमित शर्मा ने कहा कि स्लो रनिंग से कैलोरी आसानी से बर्न हो सकती है.

इससे इंजरी का खतरा भी नहीं रहता है. सबसे खास बात है कि स्लो रनिंग ज्यादा देर तक कर सकते हैं. इससे ज्यादा दूरी भी तय कर सकते हैं । जिन लोगों को दौड़ने की आदत होती है, उन्हें रक्त के थक्के जमने की समस्या का सामना नहीं करना पड़ता । यह हर वर्ग के लोगों के लिए लाभ कारी है. रनिंग  हर किसी को इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए. दिल, दिमाग और फेफड़ों को फायदा देने के अलावा रनिंग कई स्वाथ्य लाभों के लिए जानी जाती है । इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को स्वस्थ रहने के लिए दौड को अपने जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए । इस मौके पर नर्सिंग ऑफिसर रणवीर सिंह राठौड़,स्टोर प्रभारी प्रवीण वर्मा,पालिका एसआई राकेश कुमार, हिमाशु देवाल, मयंक देवाल, अनिल कुमावत, एनिमल वेलफेयर से रोशन वर्मा, वैभव सोनी, नन्द किशोर वर्मा, शकर, पालिका कर्मचारी सहित सैकडो सैकडो लोग व बच्चे  मौजूद रहे ।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Join us on:

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now