[darkmysite switch="1" width_height="45px" border_radius="30px" icon_width="20px" light_mode_bg="#121116" dark_mode_bg="#ffffff" light_mode_icon_color="#ffffff" dark_mode_icon_color="#121116"]

ग्राम पंचायत मांडल जौधा के राकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के चार छात्र प्रतियोगिता में  विजेता

SHARE:

पादूकलां।(दीपेंद्र सिंह राठौड़)  समीपवर्ती ग्राम पंचायत मांडल जौधा के राकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के चार छात्र प्रतियोगिता में  विजेता 68वीं जिला स्तरीय भारोतोलन प्रतियोगिता का आयोजन सेठ किशन‌लाल कांकरिया उच्च माध्यमिक  विद्यालय नागौर में हुआ जिसमे स्थानीय विद्यालय राजकीय उ.मा. विद्यालय माण्डल जोधा के चार छात्र विजेता रहे ।

प्रधानाचार्य  हरनारायण काला ने बताया कि व.अ. प्रेपमुख महिया के नेतृत्व में विद्यालय के पांच छात्रों ने प्रतियोगिता में भाग लिया जिनमें से तपेन्द्र गुर्जर व सांवराराम चौकीदार जिला स्तर पर प्रथम(गोल्ड मेडल) रहे तथा उनका राज्य स्तर के लिए चयन हुआ।जबकि राहुल सिंह द्वितीय स्थान(सिल्वर मेडल),विशाल सिंह तृतीय स्थान(ब्रॉन्‍ज़ मेडल) प्राप्त किया।

इस प्रकार राजकीय उ.मा. विद्यालय माण्डल जोधा 17 वर्ष आयु(छात्र वर्ग) में जिलास्तर पर प्रथम रहा।ग्रामिण  गुदड़सिंह ने इन विद्यार्थियों का स्वागत किया व इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।इस अवसर पर प्रधानाचार्य हरनारायण काला,उपप्रधानाचार्य कुंदनसिंह राठौड,व्याख्याता बस्तीराम चांदिला,उगमाराम जाट,शारीरिक शा.शि.रतनलाल,वरिष्ठ अध्यापक भँवरसिंह खींची,सुखाराम,

दिलीपसिंह,बनवारीलाल जाखड़,प्रेमसुख महिया,प्रकाश लेगा,अल्का बिश्नोई और साथी अध्यापक शिम्भूसिंह,रामलाल जांगिड़,महेंद्र सिंह,सुमन देवी, राजेन्द्र धायल उपास्थित रहे। इसके साथ ही शिवजीराम कुडिया,राजू देवी,भरतसिंहऔर प्रेमसिंह भाटी उपस्थित रहे।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Join us on:

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now