[darkmysite switch="1" width_height="45px" border_radius="30px" icon_width="20px" light_mode_bg="#121116" dark_mode_bg="#ffffff" light_mode_icon_color="#ffffff" dark_mode_icon_color="#121116"]

हज यात्रा 2025 के लिए 1 सितंबर और 8 सितंबर को आवेदन भरने का कैंप

SHARE:


मकराना (मोहम्मद शहजाद)। राजस्थान हज ट्रेनर्स के द्वारा आगामी 1 सितंबर और 8 सितंबर 2024 रविवार को हज 2025 के आवेदन भरने का कैम्प हज हाउस मे एक ही छत के निचे सभी सहूलियत के साथ किया जाएगा। राजस्थान हज कमेटी के सदस्य हाजी शाहिद मौहम्मद ने बताया कि राजस्थान हज ट्रेनर्स की और से हज 2025 पर जाने वाले आजमीने हज कि हज ऑनलाइन हज आवेदन करने मे आने वाली परेशानियों को देखते हुए हज ट्रेनर्स की एक आपात बैठक 24 सितंबर शनिवार को बुलाई गई और उसमे यह सामुहिक फैसला लिया गया

कि ऑनलाइन हज आवेदन करने वालो कि परेशानी को दूर कर ज्य़ादा से ज्य़ादा सहूलियत दि जाये। इस दौरान राजस्थान हज ट्रेनर्स के मोहम्मद अशफाक नकवी, फज़ल कुरेशी, आसिफ हमज़ा, मोहम्मद साबिर, अब्दुल अज़ीज़, मौहम्मद आसिफ, सैय्यद अज़हर, असलम साबरी, अब्दुल नफीस, युसूफ कुरैशी सहित अन्य मौजूद थे। यह कैम्प  01 सितंबर और 8 सितंबर 2024 रविवार के दिन हज हाउस कर्बला, जयपुर में सुबह 11बजे से दोपहर 3 बजे तक लगाया जायेगा। जो हज यात्री हज 2025 में हज पर जाना चाहते हैं वो हज़रात हज हाउस जयपुर मे आकर अपना हज फॉर्म भरवा सकते हैं। आजमीने हज के लिए पासपोर्ट, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ब्लड ग्रुप, कैंसल चैक, बचत खाता पास बुक के ऊपरी पेज की फोटो कॉपी, मोबाइल नम्बर, नॉमिनी का नाम, पता और मोबाइल नम्बर, पासपोर्ट साइज फोटो सफेद बैकग्राउंड में ये सभी दस्तावेज लेकर हज हाउस, कर्बला जयपुर पहुंचकर हज 2025 के लिए फार्म भरवा सकते हैं।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Join us on:

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now