[darkmysite switch="1" width_height="45px" border_radius="30px" icon_width="20px" light_mode_bg="#121116" dark_mode_bg="#ffffff" light_mode_icon_color="#ffffff" dark_mode_icon_color="#121116"]

झीनी झीनी उड़े रे गुलाल माधव जी के मंदिर में

SHARE:


मकराना (मोहम्मद शहजाद)। निकटवर्ती ग्राम जूसरी में श्री राधा माधव मंदिर सेवा समिति की ओर से चल रहे झूलोत्सव के दूसरे दिन प्रातः सुबह 6 बजे भजन कीर्तन के साथ प्रभात फेरी निकाली गई।

उसके पश्चात श्री राधा माधव मंदिर में पंचामृत का अभिषेक पंडित कैलाश पुजारी, मुन्नालाल दाधीच सहित अन्य पंडितों की टोली ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भगवान का अभिषेक किया। इस दौरान विभिन्न भजनों के साथ भगवान के भोग लगाया गया।

दोपहर में मंदिर परिसर में संगीतमय सुन्दर काण्ड का सामूहिक पाठ किया गया और झीनी झीनी उड़े रे गुलाल माधव जी के मंदिर में, राधा माधव झूलो झूले झुलावे सखियां सारी, नंद का गोविंदा जी से लाग्यो म्हारो नेहरो, रात श्याम सपने में आए जैसे अनेक भजनों की प्रस्तुतियां दी।

इस दौरान इचलकरजी प्रवासी गोपाल काबरा, सौर सुन्दर काबरा, बसंत काबरा, कोमल काबरा, दिव्या काबरा, अनिल काबरा, अंजू काबरा, मधुसूदन काबरा, महेश काबरा, नितेश काबरा, राधेश्याम काबरा सहित अनेक महिला श्रद्धालु उपस्थित रही।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Join us on:

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now