[darkmysite switch="1" width_height="45px" border_radius="30px" icon_width="20px" light_mode_bg="#121116" dark_mode_bg="#ffffff" light_mode_icon_color="#ffffff" dark_mode_icon_color="#121116"]

भगवान परशुराम जन्मोत्सव को लेकर किया पोस्टर विमोचन होंगे दो दिवसीय कार्यक्रम

SHARE:




रिपोर्टर–विमल पारीक

कुचामनसिटी।  सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा भगवान परशुराम जन्मोत्सव को लेकर की जा रही है तैयारी , तैयारीयों को लेकर किया गया पोस्टर विमोचन।
भगवान परशुराम जन्मोत्सव
के तहत 9 एवं 10 मईं को विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन किया जाएगा। जानकारी के अनुसार 9 मईं गुरुवार को विप्र समाज द्वारा संचालित केवीएम स्कूल में रात्रि 8.15 बजे सुन्दरकाण्ड पाठ होगा। 

10 मई शुक्रवार को प्रातः 7.15 बजे परशुराम सर्किल स्टेशन रोड़ पर पूजार्चना की जाएगी। इसी दिन मध्याह्न 3.15 बजे विशाल शोभायात्रा एवं महाआरती होगी। शोभायात्रा केवीएम. स्कूल से प्रारम्भ होकर खादी भण्डार, एस.बी.आई. बैंक, स्टेशन, रोड़, लॉयन्स सर्किल, अम्बेडकर सर्किल, आथुरणा दरवाजा, पुरानी धान मण्डी ,घाटी कुआं, नया शहर, सीकर रोड़, महादेव भवन, न्यू कॉलोनी होते हुए केवीएम स्कूल पहुंचकर विसर्जित होगी। शोभायात्रा के समापन के पश्चात भगवान श्री परशुराम की महाआरती होगी एवं आतिशबाजी की जाएगी। शोभायात्रा के दिन मध्याह्न 2 बजे पश्चात सभी विप्रबंधु अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखेंगे। इस दौरान पुरुष जहां सफेद धोती/पायजामा, एवं मातृशक्ति केसरिया साड़ी में नजर आएंगी। कार्यक्रम के विशाल आयोजन के लिए समाज के प्रबुद्धजनों द्वारा आयोजन के पोस्टर का विमोचन किया गया। इस अवसर पर सर्व विप्र समाज के समाजबंधु मौजूद थे।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Join us on:

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now