[darkmysite switch="1" width_height="45px" border_radius="30px" icon_width="20px" light_mode_bg="#121116" dark_mode_bg="#ffffff" light_mode_icon_color="#ffffff" dark_mode_icon_color="#121116"]

सतरंगी सप्ताह के तहत निकाली जागरूकता रैली

SHARE:


मकराना (मोहम्मद शहजाद)। जिला निर्वाचन अधिकारी नागौर एवं सहायक रिटर्निग अधिकारी एसडीएम मकराना के निर्देशानुसार सतरंगी सप्ताह के तहत राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मकराना में ऑरेंज थीम के तहत वोट करूंगी तभी तो आगे बढूंगी कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

शिक्षा विभाग की छात्राओं तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने विद्यालय में रंगोली बनाई तथा पंचायत समिति तक एक रैली का आयोजन किया। तत्पश्चात उपस्थित मतदाता समूह को 19 अप्रैल को प्रातः 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक आवश्यक रूप से वोट देने हेतु निर्देशित किया गया। सभी मतदाताओं ने यह शपथ ली कि वह अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

इस दौरान तहसीलदार यादवेंद्र यादव, विकास अधिकारी हापुराम, सीडीपीओ  कुलदीप सिंह, सीबीइओ दीपक शुक्ला, विद्यालय प्रधानाचार्य नीरू राठौर, पंचायती राज विभाग के शिव शंकर पारीक, अब्दुल मजीद खिलजी, विद्यालय शिक्षा के जेपी चोयल, मुरली मनोहर मेघ सहित अन्य ने रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। स्कूल शिक्षा विभाग, पंचायत विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग आदि के विभिन्न कार्मिकों ने कार्यक्रम में भाग लिया।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Join us on:

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now