[darkmysite switch="1" width_height="45px" border_radius="30px" icon_width="20px" light_mode_bg="#121116" dark_mode_bg="#ffffff" light_mode_icon_color="#ffffff" dark_mode_icon_color="#121116"]

भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. अम्बेडकर की 133 वीं जयन्ती मनाई गई।

SHARE:


फुलेरा (दामोदर कुमावत)
उत्तरपश्चिमरेलवे के प्रधान कार्यालय में 15 अप्रैल को भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की 133वीं जयन्ती मनाई गई।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी कैप्ट.शशि किरण ने बताया कि14 अप्रैल को कार्यालय में अवकाश होने के कारण  15 अप्रैल को भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 133 वीं जयन्ती समारोह आयोजित किया गया। समारोह में उत्तर पश्चिम रेलवे के महा प्रबन्धक अमिताभ ने बाबा साहेब कीे फोटो पर माला अर्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर बाबा साहेब डॉ.भीम रावअम्बेडकर को श्रद्धां जलि दी।

महाप्रबन्धक अमिताभ ने अपने उद्बोधन में रेलवे कर्मचारियों एवं अधिकारियों से डॉ. भीम राव अम्बेडकर के आदर्शाे को अपने जीवन में अपना कर समाज एवं राष्ट्र के उत्थान में योगदान करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हमे डॉ. भीमराव अम्बेडकर के जीवन से प्रेरणा लेकर उनके सिद्धान्तों व आचरण को हमेशा अपनाना चाहिये।
कार्यक्रम में उत्तर पश्चिम रेलवे के कर्मचारी संगठनों और एसोशियसन के पदाधिकारियों मुकेशमाथुर  बी. एल. बैरवा, टी. आर. मीना और  भरतलाल मीना ने भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी के जीवनमूल्यों पर प्रकाश डाल कर अपने विचार प्रकट किए।इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक, अशोक माहेश्वरी व प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी, श्री प्रदीप कुमार सिंह सहित सभी विभागाध्यक्ष, श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधि, अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे, जिन्होंने डॉ. भीमराव अम्बेडकर  के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर उनको आदरांजलि दी।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Join us on:

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now