[darkmysite switch="1" width_height="45px" border_radius="30px" icon_width="20px" light_mode_bg="#121116" dark_mode_bg="#ffffff" light_mode_icon_color="#ffffff" dark_mode_icon_color="#121116"]

हिन्दु नव वर्ष की पूर्वसंध्या पर निकाली भगवा शोभा यात्रा। जीवंत झांकिया ने बढ़ाई शोभा, दादू नागा फोर्स कला के पट्टेबाजो ने किए हैरत अंगेज करना में ।

SHARE:


फुलेरा (दामोदर कुमावत) कस्बे के निकटवर्ती ग्राम रोजडी मे सोमवार को श्री राम सेवा समिति के तत्वाधान में हिन्दू नव वर्ष की पूर्व संध्या पर भगवान् श्री राम की जयंती समारोह पुर्वक मनाई गई।

आयोजन समिती के पं० घीसालाल  शर्मा  व मनोहर लाल कुमावत ने बताया कि कार्यक्रम में रेलवे अण्डर पास से भगवान श्रीराम दरबार, शिव पार्वती  व छत्रपति शिवाजी की जीवंत एवं भव्य झांकियां सजाई गई।

जिन्हें शोभा यात्रा के साथ  ग्राम मे भ्रमण करवाया गया। वहीं दादू नागा फोर्स खंडेला कला के पठ्ठेबाजो द्वारा हेरतअंगेज करतब दिखाए गये जिन्हें देख लोगों ने दांतो तले अंगुली दबा ली। 

रैली में जुगलदास महाराज, राम दयाल दास महाराज,  बजरंग दल के परमजीत यादव, विश्व हिन्दु परिषद के , धनराज शर्मा, दिनेश शर्मा , दीपेश सैनी,सरपंच महेन्द्र कुमावत,रमेश चंद, दिलीपसिंह ,ओमपाल सिंह, लाखन सिंह, राजेंद्र सिंह  सहित  सैकडो लोग उपस्थितथे ।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Join us on:

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now