[darkmysite switch="1" width_height="45px" border_radius="30px" icon_width="20px" light_mode_bg="#121116" dark_mode_bg="#ffffff" light_mode_icon_color="#ffffff" dark_mode_icon_color="#121116"]

रामनवमी पर 17 अप्रैल को निकलेगी शोभायात्रा

SHARE:


मकराना (मोहम्मद शहजाद)। रामनवमी पर शोभायात्रा के आयोजन को लेकर शहर के सभी हिन्दू संगठनों व संस्थाओं की बैठक जयशिव चौक पुराणी सांडशाला में स्थित युवा हिन्दू गौ रक्षा सेवा समिति के पीड़ित गौवंश सेवा केन्द्र के प्रांगण में हुई। संरक्षक ठाकुर मोहन सिंह चौहान व बालकिशन जाटल्या की अध्यक्षता में शहर की समस्त हिन्दू संगठनों के सहयोग से शोभायात्रा निकाली जाएगी।

बैठक में ठाकुर मोहन सिंह चौहान, बालकिशन शर्मा, विजय कुमार लड्डा, सुरेन्द्र सोनी,श्याम सुन्दर पारीक, घनश्याम सोनी, कमल खंडेलवाल, लक्ष्मण प्रजापत,  जेके इंदौरा, दीपक व्यास, अकिंत तँवर, प्रवीण चौहान, धीरज इन्दौरा, प्रवीण तंवर, मुकुल प्रजापत ने विचार वक़्त किए।

पूरणमल उर्फ सुरेश कुमावत ने बताया की 17 अप्रैल को समस्त हिंदू संस्थाओं के  सहयोग से एक बेनर तले श्री रामनवमी महोत्सव विधानसभा मकराना के तत्वधान में भगवान श्री राम के जन्मोत्सव पर भव्य विशाल शोभायात्रा सभी संस्थाओं के सामूहिक भागीदारी से निकालने का निर्णय लिया गया है। इस मौके गणपत सिंह चौहान, नवीन सौलंकी, श्याम सिंह गुणावती, हर्षवर्धन सिंह राठौड़, विकास सांखला, अभिषेक सोलंकी, गोविंद चौहान, आकाश चौहान, पवन प्रजापत, पंकज सोलंकी, यस सैनी आदि लोगों मौजूद थे।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Join us on:

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now