[darkmysite switch="1" width_height="45px" border_radius="30px" icon_width="20px" light_mode_bg="#121116" dark_mode_bg="#ffffff" light_mode_icon_color="#ffffff" dark_mode_icon_color="#121116"]

अतिरिक्त सचिव ग्रामीण विकास ने खमनोर ब्लॉक का किया दौरा

SHARE:



राजीविका के कार्यों से प्रसन्न हुए अतिरिक्त सचिव, सराहना की



नाथद्वारा (के के ग्वाल जी) अतिरिक्त सचिव ग्रामीण विकास भारत सरकार श्री चरणजीत सिंह व राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के मिशन मैनेजर श्री बजरंग पटनायक ने राजीविका के अंतर्गत खमनोर ब्लॉक संचालित की जा रही विभिन्न गतिविधियों का निरीक्षण किया। जिला परियोजना प्रबंधक डॉ सुमन अजमेरा ने बताया कि उन्होंने रुपण माता स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित किए जा रहे चेत्री रोज़ प्रोडक्शन शॉप व यूनिट का भ्रमण कर निर्मित किए जा रहे उत्पादों एवं कार्य के बारे में विस्तार से जानकारी ली।

उन्होंने उत्पादों की सराहना करते हुए उसके पर्याप्त मात्र में उत्पादन, उसकी ब्रांडिंग और मार्केटिंग को और ज्यादा बढ़ाने हेतु निर्देशित किया। तत्पश्चात ब्लॉक खमनोर के महाराणा प्रताप क्लस्टर लेवल फेडरेशन के नवनिर्मित भवन का अवलोकन कर कलस्टर की बैठक में भाग लिया। यहां उन्होंने पहले जिले के विभिन्न स्वयं सहायता समूहों महिलाओं के द्वारा निर्मित किए जा रहे उत्पाद में हर्बल गुलाब, मीनाकारी, टेराकोटा, एलोविरा साबुन, काले गेहूं और उड़ान परियोजना के तहत सेनेट्री पैड आदि की लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन कर विस्तृत जानकारी ली। बैठक के दौरान सर्वप्रथम सीएलएफ अध्यक्ष रेखा लौहार ने स्वागत किया। मैनेजर चंदा वैष्णव ने कलस्टर में किए जा रहे

विभिन्न गतिविधियों की प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। तत्पश्चात बैंक सखी निर्मला, क्लस्टर प्रबंधक कोठारिया कालू कुंवर, पशु सखी दोली राजपूत, एफ पी ओ सीईओ व किसान उत्पादक समूह के पदाधिकारी ने अपने द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में अवगत कराते हुए अपने स्वयं के जीवन में हुए सामाजिक एवं आर्थिक बदलाव को प्रस्तुत किया। श्री सिंह ने महिलाओ द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की और इनमें ज्यादा ज्यादा महिलाओं को जोड़कर आजीविका गतिविधियों को आगे बढ़ाने हेतु सुझाव दिए।

विजिट के दौरान राजीविका जयपुर से परियोजना निदेशक (प्रशासन) श्री अजय आर्य, मुख्य परिचालन प्रबंधक श्री सुनील दत्तात्रेय, राज्य परियोजना प्रबंधक वैल्यू चैन एंड फॉरवर्ड लिंकेज श्री लोकेश कुशवाह, प्रोजेक्ट मैनेजर कृषि श्री रामनिवास बैरवा, जिला परियोजना प्रबंधक उदयपुर श्री बृजमोहन गुप्ता, समस्त ज़िला, ब्लॉक एवं क्लस्टर स्तरीय स्टाफ व महिलाएं उपस्थित रही।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Join us on:

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now