[darkmysite switch="1" width_height="45px" border_radius="30px" icon_width="20px" light_mode_bg="#121116" dark_mode_bg="#ffffff" light_mode_icon_color="#ffffff" dark_mode_icon_color="#121116"]

श्री श्याम मंदिर परिसर में खाटू से कन्याकुमारी अखंड ज्योति आई रात्रि को कीर्तन का आयोजन

SHARE:

(बाबूलाल सैनी/ दीपेंद्र सिंह राठौड)                                                                                     पादूकलां। कस्बे के बस्सी ढाणी स्थित श्री श्याम मंदिर परिसर में खाटू से कन्याकुमारी अखंड ज्योति आई रात्रि को कीर्तन का आयोजन हुआ कीर्तन का शुभारंभ कलाकार रामनिवास पादु खुर्द ने गणपति वंदना और गुरु वंदना के साथ कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आनूप पाडसी सरिके भजनों की प्रस्तुति दी।

बाल कलाकार मानसी पाराशर ने तेरा दरबार साँवरे ,,,,,, रात श्याम सपने म आया,,,,,,मतलब की इस दुनिया से मुझको तो नफरत है कितना प्यारा है श्रृंगार,,, तेरी मोर छड़ी के आगे बाबा श्याम का गुणगान किया एक से बढ़कर एक श्याम बाबा के भजन प्रस्तुत किये।

श्याम भजन प्रवाहक  कुमार गिरीराज शरण जी महाराज ने  कब आएगा मेरा सांवरिया,, ,,,,,कितनो बड़ो मेरो भाग्य है मेरा बाबा,,,,,,, हिचकी आवे रे संवारा,,,,,,बाबा जी नैन रसीला एक से बढ़कर एक श्याम बाबा के भजनों की प्रस्तुति श्रद्धालुओं को मंत्र मुगन कर दिया नृत्य करने पर मजबूर कर दिया विजय शर्मा दिल्ली  हमने सजा है बाबा का दरबार तेरी महिमा अपरंपार नीले घोड़े पर सवार मेरा लग जाता है

श्याम तेरी को हाथ शर्मा ने राम नाम बसी हो और श्रद्धालु भजनों पर तालिया भजन बाबा श्याम का बहुत ही सुंदर श्रृंगार किया श्याम भक्तों ने श्याम बाबा के दर्शन करने के लिए बड़ी दूर से श्याम बाबा के मंदिर की चौखट पर धोक लगाकर अपने परिवार देश में गांव की खुशहाली की कामना की।इससे पूर्व आयोजन समिति श्री श्याम मंदिर श्याम मित्र मंडल विकास समिति के पदाधिकारी ने दुपट्टा पहन कर स्वागत किया।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Join us on:

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now