[darkmysite switch="1" width_height="45px" border_radius="30px" icon_width="20px" light_mode_bg="#121116" dark_mode_bg="#ffffff" light_mode_icon_color="#ffffff" dark_mode_icon_color="#121116"]

स्वीप टीम ने किया मतदाताओं को जागरूक, एसडीएम ने मतदान बूथों का किया निरीक्षण

SHARE:


मकराना (मोहम्मद शहजाद )। जिला निर्वाचन अधिकारी नागौर और सहायक निर्वाचन अधिकारी मकराना सुनील कुमार के आदेशानुसार मकराना उपखंड में स्वीप टीम की ओर से मतदाताओं को जागरूक करने हेतु विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम किए जा रहे है।

चुनाव शाखा प्रभारी राम अवतार बंजारा ने बताया की विधानसभा चुनाव में कम मतदान वाले क्षेत्र में स्वीप टीम द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत उपखंड के ग्राम पंचायत जाखली में छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाई व मानव श्रृंखला बनाकर रंगोली, मेहंदी, लोकगीत, निबंध आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

संस्था प्रधान शारदा प्रकाश गुप्ता ने मतदान करने की शपथ दिलाई एवं स्वीप टीम प्रभारी डॉक्टर जगदीश प्रसाद चोयल ने अधिक से अधिक मतदान करवाने की प्रेरणा दी तथा वोट का महत्व बताया। इस दौरान विमला देवी, संजू देवी, मोनू कुमारी, धन्ना राम, अब्दुल रहमान, आशा मीणा, संजू देवी, मोनू कुमारी, कविता शर्मा, प्रियंका शर्मा, कुलदीप चौधरी, दानाराम, दौलाराम, दिलशाद आदि उपस्थित रहे।

उपखंड के मतदाताओं को जागरूक करने हेतु स्वीप टीम के जगदीश प्रसाद चोयल, मुरली मनोहर मेघ द्वारा विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर लोकगीत, नारे और स्लोगन लिख कर 19 अप्रैल को अधिकाधिक मतदान कि अपील की गई। उपखंड अधिकारी सुनील कुमार ने उपखंड के विभिन्न मतदान बूथों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Join us on:

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now