
फुलेरा (दामोदर कुमावत) उत्तर पश्चिम रेलवे के महा प्रबंधकअमिताभ के फुलेरा आगमन पर भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रणव अग्रवाल के नेतृत्व में एक शिष्ट मण्डल ने महाप्रबंधक का स्वागत करते हुए रेलवे से जुड़ी समस्याओं से अवगत करवाते हुए ज्ञापन दिया।

अग्रवाल ने ज्ञापन में बताया कि रेलवे के खाली पडे भूभाग पर विधुत रेल इंजन व डीएमयू इंजन का मेन्टनेस कारखाना ,रेलवे अस्पताल मे सीटीस्कैन एमआरआई, टीएमएस सहित अन्य रोग की जांच, रेलवे स्टेशन पर नवनिर्मित आर ओ बी की ऊंचाई अधिक होने के कारण यात्रीयो के लिए स्वचलित सीढिया,लिफ्ट सुविधा व गाडी संख्या 19611/12 अजमेर अमृतसर का पुन: ठहराव किये जाने का आग्रह किया ।

इस पर महाप्रबंधक ने मंडल अध्यक्ष को आस्वस्थ करते हुए कहा कि समस्याओं का समाधान शीघ्र करने का भरोसा दिलाया। इस मौके पर भाजपा प्रतिपक्ष नेता संजय पारीक, पूर्व पालिका अध्यक्ष रतन राजोरा, पूर्व मंडल अध्यक्ष आलोक तिवारी, सुरेश मिश्रा, महावीर प्रसाद जैन, पार्षद सरदार सिंह चौधरी, पूजा भाटी, जितेंद्र वर्मा, मदन गढ़वाल, महेश सहाय शर्मा, राजेंद्र वर्मा सहित भाजपा के अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।


Author: Aapno City News
