
मकराना (मोहम्मद शहजाद )। निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार मकराना उपखंड के प्रत्येक बूथ पर मतदाता सूची में नाम जोड़ने का शिविर लगाया गया। जिसमें बूथ संख्या 198 रा.उ.मा.वी. माताभर के मतदाताओ में पार्षद प्रतिनिधि फूलचन्द परेवा ने वंचित मतदाताओ के नाम मतदाता सूची मे सम्मिलित के लिए आवेदन में सहयोग किया।

इस दौरान ब्लाक लेवल अधिकारी दिनेश कुमार जागिड़ ने बताया की हिना बानो, शेख शबनम, सुरेन्द्र पंवार, फरदीन, सुमैया परवीन आदि के नये आवेदन प्राप्त किए गए है।जिनके पहचान पत्र शीघ्र ही जारी करके उनके घर तक भिजवा दिये जायेंगे। इस मौके पर शहजाद, सलाम, असरार, आदित्य, मेमूना आदि मौजूद रहे।


Author: Aapno City News
