[darkmysite switch="1" width_height="45px" border_radius="30px" icon_width="20px" light_mode_bg="#121116" dark_mode_bg="#ffffff" light_mode_icon_color="#ffffff" dark_mode_icon_color="#121116"]

प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना के अन्तर्गत प्राप्त कार्ड को लाभार्थी तक पहुंचाये – डॉ हेमन्त कुमार बिन्दल सीएमएचओ

SHARE:


नाथद्वारा   (के के ग्वाल जी) प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना के अन्तर्गत लाभार्थी परिवारो के लिये कार्ड पहुंच रहे है जिनको प्राप्त होते ही पात्र लाभार्थी परीवारो तक कार्ड का वितरण सुनिश्चित करे और योजना की पूरी जानकारी देवे। साथ ही वंचित पात्र परिवारो की ईकेवाईसी का कार्य भी पूरा करे।

यह निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ हेमन्त कुमार बिन्दल ने भीम उपजिला चिकित्सालय के सभागार में आयोजित ब्लॉक स्तरीय समीक्षा बैठक को सम्बोधित करते हुए स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ को दिये।उन्होंने कहा की योजना का लाभ अधिक से अधिक पात्र परिवार उठाये इसके लिये उन्हे कार्ड वितरण के साथ ही योजना की पूरी जानकारी देवे जिससे उनको किसी गंभीर बिमारी के लिये कर्ज नही लेना पडे़ और योजना से सम्बद्ध सरकारी और प्राईवेट अस्पतालो में उनको कैशलेस इलाज हो सके। उन्होंने बताया योजना के तहत प्रदेश ही नही वरन समुचे देश में योजना से सम्बद्ध अस्पतालो में लाभार्थी अपना इलाज करवा सकते है।
उन्होने सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग अन्तर्गत संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी कार्यक्रमो के लक्ष्यो को प्राप्त करने के लिये समुदाय की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिये निर्देशित किया तथा कहा की वरिष्ठ एवं अनुभवी स्वास्थ्य कार्यकर्ता, नवपदस्थापित स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ को कार्य में सहयोग करे।बैठक में ईकेवाईसी की वस्तुस्थिती के साथ ही परिवार कल्याण कार्यक्रम अन्तर्गत पुरूषो की सहभागिता, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम अन्तर्गत प्रसव पूर्व जांच, प्रसव पश्चात जांच, संस्थागत प्रसव, मौसमी बिमारीयों की रोकथाम, गैर संचारी रोगो की रोकथाम, संशोधीत राष्ट्रीय क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में आशाओं एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता के सहभागिता सहित गुणवत्तापूर्ण आयोजन को लेकर गांववार स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ के कार्यो की समीक्षा की गई तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।बैठक में खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीण सैनी, खंड कार्यक्रम प्रबंधक सुरेश सैनी सहित सभी चिकित्सा अधिकारी प्रभारी एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Join us on:

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now