[darkmysite switch="1" width_height="45px" border_radius="30px" icon_width="20px" light_mode_bg="#121116" dark_mode_bg="#ffffff" light_mode_icon_color="#ffffff" dark_mode_icon_color="#121116"]

बालिका सांसद निर्वाचन में बालिकाओं में दिखा जोश,

SHARE:


फुलेरा (दामोदर कुमावत)
निकटवर्ती ग्राम खंडेल में स्थित निर्माणसंस्था खंण्डेल प्रांगण में बालिका संसद का निर्वाचन हुआ। निर्माण संस्था खंडेल के निदेशक रामेश्वर लाल वर्मा ने बताया कि सांसद गठन के लिए खंण्डेल 52, कंवरासा 55, काजीपुरा 80, पृथ्वीपुरा 24,जयसिंहपुरा 51 भैसलाना 83, मुंडवाड़ा 50,खतवाड़ी 34,सिनोदिया 36,जैतपुर43,डोडकाबस; 16 ,प्रतापपुरा 36 ,त्योदा 49, श्यामपुरा 18, तयोद 49, कोढी 19 ,भाटीपुरा 28 सहित कूल 711 किशोरी बालिकाओं ने इस निर्वाचन दिवस में भाग लिया।


निर्माण संस्था खंण्डेल की बालिका संसद 2024 के निर्वाचित मंत्रिमंडल इस प्रकार है, प्रधानमंत्री मोनिका वर्मा, अध्यक्षा पिंकी कुमावत, सामाजिक न्याय मंत्री रिया चौहान, योजना मंत्री पूजा सांखला, संगठन एवं जनसंपर्क मंत्री  शानू बानो, वित्त मंत्री सुशील यादव, शिक्षा मंत्री रेखा कुमावत का निर्वाचन प्रक्रिया एड. भागचंद सांभरिया के सानिध्य  में संपन्न हुई ।

एंड.भागचंद संभरिया ने निर्वाचित सांसदों एवं मंत्रिमंडल सदस्यों को शपथ दिलवाई इस अवसर पर निर्माण संस्था खंण्डेल के अध्यक्ष ओ.पी दायमा, उपाध्यक्ष मांगीलाल कुमावत , कार्यकारिणी सदस्य हरि सिंह, सरदार मीणा,बागेश्वर वर्मा तथा संस्था स्टाफ से

रमेश, दिलीप, ममता ,निशा एवं श्री जनेश्वर वर्मा व ग्राम सहेलियां सुरज्ञान कंवर, मीरा देवी, मंजू देवी, सोहनी देवी, संजू कंवर ,नीलोफर बानो ,पूनम कंवर ,सुनीता वर्मा आदि पूरे समय उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम पूर्वाह्न् 10:00 बजे शुरू होकर अपरान्ह 3:00 बजे संपन्न हुआ।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Join us on:

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now