[darkmysite switch="1" width_height="45px" border_radius="30px" icon_width="20px" light_mode_bg="#121116" dark_mode_bg="#ffffff" light_mode_icon_color="#ffffff" dark_mode_icon_color="#121116"]

आदर्श विद्या मंदिर में मनाया 75 वां गणतंत्र दिवस समारोह।

SHARE:


फुलेरा (दामोदर कुमावत)
सेठ हरिकिशन सोमानी आदर्श विद्या मंदिर सांभर लेक में 75 वां गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2024 को समारोह पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्रजमोहन सोनी, विशिष्टअतिथि ब्रजकिशोर गोयल, विद्यालय प्रबंध समिति केअध्यक्ष डॉ ओम प्रकाश दायमा, प्रबंध समिति के सदस्य निरंजन लाल सूत्रकार व विद्यालय के प्रधानाचार्य भगवान सहायकुमावत ने मां शारदे व भारती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

ध्वजा रोहण के साथ भैया बहिनों द्वारा जयघोष के साथ सलामी दी गई, इस मौके पर स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक व मनमोहक प्रस्तुतियों ने सभी दर्शकों का मन मोह लिया, मुख्य अतिथि ब्रजमोहन सोनी के द्वारा दसवीं बोर्ड में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सरस्वती मां की स्वर्ण प्रतिमा देने की घोषणा की,

मुख्य अतिथि ब्रज मोहन सोनी के द्वारा भैया बहनों को मिठाई वितरित की गई तथा कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि ब्रजकिशोर गोयल के द्वारा कार्यक्रम के भैया बहिनों को पुरस्कार वितरित किए गए। श्रीमान मुख्य अतिथि के द्वारा बताया गया कि विद्या मंदिर एक ऐसा माध्यम है

जिसके द्वारा भैया बहनों का सर्वांगीण विकास होता है कार्यक्रम के अंत में आगंतुक अतिथियों का विद्यालय प्रबंध समिति व प्रधानाचार्य के द्वारा आभार व्यक्त किया गया तथा अंत में मिठाई वितरित की गई।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Join us on:

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now