[darkmysite switch="1" width_height="45px" border_radius="30px" icon_width="20px" light_mode_bg="#121116" dark_mode_bg="#ffffff" light_mode_icon_color="#ffffff" dark_mode_icon_color="#121116"]

राजस्थान हज कमेटी को 4117 आवेदन प्राप्त हुऐ

SHARE:



मकराना (मोहम्मद शहजाद )। राजस्थान स्टेट हज कमेटी को हज पर जाने वालों के 4117 आवेदन प्राप्त हुऐ। राजस्थान हज कमेटी के अध्यक्ष अध्यक्ष अमीन कागजी ने बताया कि राजस्थान हज कमेटी को हज 2024 पर जाने वाले 4117 हज यात्रियों के हज के आवेदन प्राप्त हुऐ है।

हज कमेटी राजस्थान के द्वारा 4117 हज यात्रियों में से 1580 कवर नम्बर जारी किये जा चुके है। सीनियर सदस्य हाजी शाहिद मोहम्मद ने बताया की हज यात्रा 2024 के फॉर्म भरने वालो मे 200 से ज्यादा हज आवेदन मे आवेदकों के फार्म भरते समय गलती करने के कारण पेंडिंग है। जिन्हें हज कमेटी हज यात्रियों से फोन के ज़रिए सम्पर्क कर के गलतियों को सही कर कवर नम्बर जारी करेगी। हाजी शाहिद मोहम्मद ने बताया कि जिन हज यात्रियों के आवेदन पेंडिंग है उन को कवर नम्बर जारी नहीं हुऐ है वो हज हाउस के फोन नंबर 01412634786 पर सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक संपर्क जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Join us on:

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now