[darkmysite switch="1" width_height="45px" border_radius="30px" icon_width="20px" light_mode_bg="#121116" dark_mode_bg="#ffffff" light_mode_icon_color="#ffffff" dark_mode_icon_color="#121116"]

दैनिक रेल यात्री महासंघ फुलेरा की रेल बैठक एवं गोष्टी आयोजित,

SHARE:

महासंघ सुदृढ़,संगठित एवं सहयोगी बने, राजेशकायल
फुलेरा (दामोदर कुमावत) दैनिक रेल यात्री महासंघ की रेल ससमस्याओं को लेकर गणगोरी बाजार स्थित रामद्वारा में बैठक व गोष्टीआयोजित हुई ।बैठक के मुख्य अतिथि जीआरपी सीआई गुलजारी लाल थे। तथा विशिष्ट अतिथि समाजसेवी एव पूर्व पार्षद डॉ पुखराजस्वामी,महासंघ के पूर्वअध्यक्ष राजेशकयाल श्रवणलाल वर्मा, डीआरयू सीसीसदस्य भारत भूषण शर्मा थे, जबकि अध्यक्षता महासंघ अध्यक्ष विष्णु कयाल ने की ।

बैठक में दैनिक रेल यात्रियों की रेल समस्याओ पर चर्चा की गई जिनमे लम्बीदूरी की ट्रेनों का ठहराव, लॉकडाउन से पूर्व लागू मासिक सीजन टिकट व्यवस्था को पुन: चालू करवाने आदि पर चर्चा की गई,बैठक को संबोधित करते हुए राजेश कयाल ने बताया कि रेलयात्रीयो की समस्याओ के समाधान के लिए महासंघ को सुदृढ़ व संगठित करने की आवश्यकता है। पार्षद एवं पूर्व अध्यक्ष श्रवन वर्मा ने कहा कि लिए सुबह 10 से 12 के बीच व रात्रि को 10 से 1:00 बजे के बीच एक ओर रेल गाड़ी चले तो देनिक यात्रीयो साथ-साथ आम जन को भी सुविधा मिल सकती है। जबकि डीआरयूसीसी सदस्य भारत शर्मा ने अपने संबोधनमे कहा कि रेल की संपत्ति राष्ट्र की संपत्ति होती है इसे नुकसान पहुंचाये बिना हर समस्याओं का समाधान हो सकता है, डॉ पुखराज स्वामी ने अपने संबोधन में कहा कि रेल यात्रीयो की हर मूलभूत समस्याओ के समाधान के लिए सदैव तत्पर रहेंगे डॉ स्वामी ने योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने पर बल दिया मुख्य अतिथि जीआरपी थाना सीआई गुलजारीलाल ने कहा कि दैनिक रेलयात्री यात्रा के दौरान अपनी सुरक्षा का ख्याल रखें ।यदि एक गाड़ी छूट जाती है तो कुछ समय के पश्चात दूसरी ट्रेन भी आती है इसलिए चलती गाड़ियों में चढ़ना उतरना स्वयं के लिए नुकसान दायक होता है इस अवसर पर हाल ही में आरएएस में चयनित होने पर कस्बे के युवक राहुल गुलानी का स्वागत कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई । बैठक में चिरंजीलाल मेहरा, हरि मोहनशर्मा,प्रवीणवार्ष्णेय,कैलाशलोहा सहित दैनिक रेल यात्री उपस्थित थे, इस अवसर पर महासंघ नेसभी अतिथियों का सार्वजनिक रूप से सम्मान किया गया। अंत में सामूहिक गोठ का आयोजन किया किया गया।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Join us on:

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now