[darkmysite switch="1" width_height="45px" border_radius="30px" icon_width="20px" light_mode_bg="#121116" dark_mode_bg="#ffffff" light_mode_icon_color="#ffffff" dark_mode_icon_color="#121116"]

वल्लभ कुल दीपक गो.चि.श्री विशाल बावा ने आरएएस(RAS) राजस्थान एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस की प्रभु की सेवा के संबंध में की अद्भुत व्याख्या

SHARE:

 



 नाथद्वारा वल्लभ सम प्रदाय की प्रधान पीठ नाथद्वारा मन्दिर के कुल दीपक आधुनिक विकास के प्रणेता जिनके दीशा निर्देश मे नाथद्वारा मंदिर सहित नगर विकास स्कूल कॉलेज ग्राउंड पशु चिकित्सालय निमार्ण के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करने वाले गो.चि.105 श्री विशाल बावा साहब ने ब्रजवासी सेवा परिवार के बालक सहित नाथद्वारा क्षेत्र के RAS परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों को अपना आशीर्वाद प्रदान कर सम्मान किया!

इस अवसर पर श्री विशाल बावा ने अपने आशीर्वचन में RAS( राजस्थान एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस) की प्रभु की भक्ति से जोड़कर अद्भुत व्याख्या की उन्होंने RAS का अर्थ “राधा और श्याम” तथा RAS का एक और अर्थ “रस” के रूप में है विशेष रूप से जब कोई भी जीव श्रीजी प्रभु की भक्ति में प्रभु की सेवा में आता है तो अहंकार से मुक्त होकर इसी भाव से सेवा करें कि वह RAS यानि राधा और श्याम की सेवा में चाहे आरएएस अधिकारी हो या और कोई भी सेवक हो बस इसी भाव से प्रभु की भक्ति में रस के साथ आनंद के साथ समर्पण भाव से  दासत्व भाव के रूप में सेवा करे यही एक सेवक का कर्तव्य है इसलिए जो भी अभ्यर्थी आरएएस में चयनित हुए हैं बस वह इसी बात का विशेष रूप से ध्यान रखें कि RAS में आपका चयन राधा और श्याम यानी श्रीजी प्रभु की सेवा एवं रस के साथ अपने कर्तव्य का पालन करने के लिए चयन हुआ है।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Join us on:

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now