[darkmysite switch="1" width_height="45px" border_radius="30px" icon_width="20px" light_mode_bg="#121116" dark_mode_bg="#ffffff" light_mode_icon_color="#ffffff" dark_mode_icon_color="#121116"]

राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने बार एसोसिएशन ने की बैठक

SHARE:


मकराना (मोहम्मद शहजाद)। आगामी 09 दिसम्बर 2023 को आयोजित होने वाली चतुर्थ राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए बार एसोसिएशन मकराना में अधिवक्तागण की प्रिकांउसलिंग बैठक आयोजित की गई।

जिसमें पेनल अधिवक्ता तलत हुसैन हनीफी ने कहा कि आप अधिवक्तागण अपने फरिकों के मामले राजीनामा से इसी राष्ट्रीय लोक अदालत में निपटाए तथा आमजन, जनता को भी कहा कि इस राष्ट्रीय लोक में राजीनामा योग्य फौजदारी मामले, सिविल मामले, पारिवारिक मामले, पति पत्नी के पारिवारिक मामले, 138 एन आई एक्ट के मामले, 125 भरण पोषण के मामले, वर्षों पुराने मामले जो राजीनामा से समझाईश से बैठकर किया जाएगा, तथा मकराना, मकराना तहसील के बैंकों के मामले, प्रिलिटिगेशन मामले, बिजली के मामले, रेवेन्यू के मामले व अन्य छोटे बड़े मामले राजीनामा से निपटाकर इसी लोक अदालत में निपटाए जाएंगे।

इस अवसर पर ए डी जे अध्यक्ष ताल्लुका विधिक सेवा समिति कुमकुम ने कहा कि आप आमजन इस लोक अदालत का फ़ायदा ज्यादा से ज्यादा उठाए, क्योंकि इस लोक अदालत में राजीनामा से तुरन्त व मौके पर ही मामलों का निस्तारण किया जाएगा। इस अवसर पर अधिवक्तागण संरक्षक गणपतलाल टांक, अध्यक्ष मोहम्मद उमर गैसावत, सचिव शेख अकबर अली, पेनल अधिवक्ता तलत हुसैन हनीफी, राजेश चन्द्र पारख, सगीर अहमद बेहलीम, मुजफ़्फ़र हुसैन, अर्जुनराम धौलिया, अबरार अहमद गैसावत, आबिद गौड़, हनुमानराम डोबर, कपिल बिरडा, शौऐब रज्जा, अनवर मालावत, गोरधन डुडी, विकास चौधरी योगैश अडानिया, अशोक बावरी सहित अन्य उपस्थित थे।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Join us on:

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now