[darkmysite switch="1" width_height="45px" border_radius="30px" icon_width="20px" light_mode_bg="#121116" dark_mode_bg="#ffffff" light_mode_icon_color="#ffffff" dark_mode_icon_color="#121116"]

भक्तों ने श्याम बाबा का जन्मोत्सव पर छपन भोग की झांकी संजाई गई

SHARE:

[बाबूलाल सैनी] पादूकलां। कस्बे बस्सी की ढाणी स्थित खाटूश्याम मंदिर में शनिवार को श्री श्याम मित्र मंडल विकास समिति द्वारा भक्तों ने केक काटकर खाटूश्याम बाबा का जन्मोत्सव मनाया गया। हर साल कार्तिक शुक्ल पक्ष की देव उठनी एकादशी व बारस को भी बड़ी धूम धाम से बाबा का जन्मोत्सव मनाया जाता है। श्याम मित्र मंडल विकास समिति के तत्वाधान में कमेटी के द्वारा बाबा श्याम को रूह के इत्र से स्नान करवाकर गुलाब, चंपा, चमेली सहित अनेक प्रकार के फूलों के बने गजरों से बाबा श्याम को सजाया गया।

मावे का केक भक्तों द्वारा बाबा श्याम को चढाया गया। रंग-बिरंगे गुबारों से मंदिर को सजाया गया। और बाबा का जन्मदिन बड़े हर्षोल्लास व धूम-धाम से मनाया गया। बाबा श्याम के जन्मदिवस को लेकर भक्तो में बहुत उमंग थी। श्यामभक्त बाबा को रिझाने के लिए तरह तरह के केक चोकलेट उन्हें अर्पित किए है। श्याम बाबा मंदिर के पुजारी पंडि़त पुखराज दुबे ने बताया कि श्याम बाबा का जन्म दिवस पर छपन भोग की झांकी संजाई गई केक काटकर इससे पूर्व श्याम भक्तों ने श्याम मंदिर में जयकारों से गूंज उठा पंडाल श्याम बाबा भक्तों द्वारा केक काटकर मनाया गया श्याम बाबा जन्मोत्सव।

समिति के अध्यक्ष श्यामसुंदर दाघिच समिति सचिव कैलाश सोनी,घनश्याम जांगिड़,नटवरलाल काबरा,नाथूदास वैष्णव, नेमीचंद जांगिड ,टीकम वैष्णव,आत्माराम बोहरा,अशौक फडौदा अमरचंद सोनी,पुष्कर लखारा,विनोद सोनी, मेहन्द्र सास्वत, पवन टेलर,सुरेश सोनी,मुन्ना लाल सोनी, ओमप्रकाश प्रजापत, खेमचंद रेदास,अक्षय पारीक आर्शीष जांगिड़,साहिल सांड,पवनकुमार टेलर, दीपेन्द्र सिंह राठौड़,धर्माराम लखारा सहित बडी संख्या में महिलाएं युवा एवं श्याम भक्त मौजूद रहे।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Join us on:

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now