[darkmysite switch="1" width_height="45px" border_radius="30px" icon_width="20px" light_mode_bg="#121116" dark_mode_bg="#ffffff" light_mode_icon_color="#ffffff" dark_mode_icon_color="#121116"]

फुलेरा दैनिक रेलयात्री संघ एकीकृत अध्यक्ष अशोक वासदेव ने नई कार्यकारिणी घोषितकी

SHARE:


फुलेरा (दामोदर कुमावत) दैनिक रेलयात्री संघ (एकी) की नई कार्यकारिणी की घोषणा संघअध्यक्ष अशोक वासदेव ने सोमवार को की, कैलाश शर्मा और भारत भूषण शर्मा संघ के पन: संरक्षक, संयोजक ललित जैन और टीकम शर्मा, महामंत्री पद पर इकरामुद्दीन कुरैशी व बलवीर गुर्जर, प्रवक्ता नीरज सेन, मीडिया प्रभारी आलोकशर्मा मुरलीमनोहर, उपाध्यक्ष बाबूलालअजमेरा, तरुण अग्रवाल, ताराचंद कुमावत,

नवरत्न पारीक, खेमाराम चौधरी, पवन कुमावत, व महेंद्र सैनी, कोषाध्यक्ष मनीष सचदेवा, अमजद हुसैन सिद्दी, संगठन मंत्री ओम प्रकाश शर्मा,आशीष दाधीच, बद्री नाथ यादव, आशीष शर्मा श्यामसुंदर पारीक, मुकेश लाखन व हितेश सिंह, संयुक्त सचिव सत्यनारायण सैनी, सुमित शर्मा, संतोष ढोल, रामकरण कुमावत व कैलाश सेन, मुख्य सलाहकार मुकेश सेन (विधि सलाहकार) बाबूलाल यादव, सुरेंद्रसिंह नाथावत, सत्येंद्र दाधीच, व दुर्गा सिंह नरुका, प्रचार मंत्री पद पर विष्णु सेन, ओम प्रकाश स्वामी,राजू जांगिड़,गोपाल वर्मा, मुकुट सोनी, जबकि कार्यकारिणी सदस्य मनीष शर्मा,रतन कुमावत, रमेश, राजगोपाल इडलीवाल, जितेंद्र जादौन,सुरेश जांगिड़, मोहन कुमावत, राकेश गोठवाल, कपूरचंद शर्मा व जयंत नायक को बनाया गया

जबकि कार्य कारिणी में विशेष आमंत्रित सहयोगी में व्यापार महासंघ अध्यक्ष एवं पूर्व पालिका अध्यक्ष मनोज आहूजा, शिक्षाविद शक्ति सिंह, भंवर लाल कुमावत को रखा गया है दैनिक रेलयात्री संघ ‘एकी’ अध्यक्ष अशोक वासदेव ने नई कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए कहा कि मैंने फुलेरा क्षेत्र के सभी वर्ग, समाजिक, व्यवसाई, औद्योगिक, योग्यजन, युवाओं बुजुर्गों एवं अनुभव सील व्यक्तियों को कार्य कारिणी में सम्मिलित कर सभी से नियमानुसार सहयोग की अपेक्षा रखता हूं, और सभी का आभार करता हूं

Aapno City News
Author: Aapno City News

Join us on:

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now