[darkmysite switch="1" width_height="45px" border_radius="30px" icon_width="20px" light_mode_bg="#121116" dark_mode_bg="#ffffff" light_mode_icon_color="#ffffff" dark_mode_icon_color="#121116"]

गहलोत आयें लक्ष्मणगढ़, डोटासरा के समर्थन में ली मीटिंग,भारी मतों से विजयी बनाने का किया आह्वान

SHARE:

लक्ष्मणगढ़। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सुपुत्र वैभव गहलोत सोमवार को सैनी लक्षमनगढ आये तथा पीसीसी चीफ लक्षमनगढ विधायक विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी गोविंद सिंह डोटासरा के पक्ष जनसंपर्क कर सभा की ।


यहां सैनी भवन में आयोजित सभा में डोटासरा के सुपुत्र अभिलाषा डोटासरा ने कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की जबकि गहलोत ने कांग्रेस सरकार में हुए विकास कार्य, कांग्रेस की गारंटी योजना की बात कहते हुए कांग्रेस प्रत्याशी गोविंद सिंह डोटासरा को भारी मतों से विजयी बनाने का आव्हान करते हुए मुख्यमंत्री का संदेश भी उपस्थित जनसमूह को सुनाया। इस अवसर पर सैनी समाज के अध्यक्ष रामगोपाल चुनवाल, सीकर सैनी समाज के अध्यक्ष राजकुमार दैया, महात्मा ज्योतिबा ट्रस्ट के संरक्षक रामगोपाल राकसिया, अनिल बागड़ी, महेश बागड़ी, राजकुमार कम्मा, सैनी समाज के पूर्व अध्यक्ष रामावतार सिंगोदिया, विनोद गौड, बनवारी पापटाण, भगवान दत भैरिया, फुले ब्रिगेड के नरेश मिटावा, मनोज राकसिया, विनोद सांखला, संजय सतरावला, पार्षद बादल राकसिया, पूर्व पार्षद राकेश गौड़, एडवोकेट सत्यनारायण चुनवाल, बजरंग सिंगोदिया, विनोद टांक, रमाकांत मिटावा, विनोद मिटावा, चिरंजीलाल सैनी,मनीष भाटी, गौरीशंकर भाटी, सुरेश गौड़, भंवरलाल सांखला, मनीष चुनवाल, राजेन्द्र बबेरवाल, सज्जन टांक, बजरंग राकसिया, अरविंद राकसिया, शिवप्रसाद राकसिया, अनिल राकसिया, मुकेश टांक,प्रदेश कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग के प्रदेश महासचिव सत्यनारायण पापटाण,शहर कांग्रेस अध्यक्ष पवन सैनी , कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के विधानसभा अध्यक्ष मनोज राकसिया, सहित बलारां, सिंगोदडा, ढोलास, मावलियो की ढाणी, धाभाईयो की ढाणी, अलखपुरा गोदारा, सेठों की कोठी, बगड़ी,कुमास, हमीरपुर, कंटेवा,बिडोदी, गनेडी, नेछवा, रामनगर,बोदलासी, लालासी,सांखू हनुमानगढ़,बठोठ आदि गांवों के सैनी बंधु मौजूद थे। कार्यक्रम में पंचायत समिति प्रधान मदन सेवदा नगरपालिका अध्यक्ष मोहम्मद मुस्तफा कुरैशी, उपाध्यक्ष बनवारी पांडेय, राजस्थान राज्य विप्र कल्याण बोर्ड के सदस्य पवन बूटोलिया मंचस्थ अतिथि थे। संचालन पूर्व पार्षद सत्यनारायण पापटाण ने किया। इस अवसर पर नेपाल प्रवासी राकेश रूहेला,आकाश कुमावत,पवन गोयनका, सुरेन्द्र रूहेला, राजेन्द्र गढ़वाल, सुल्तान सिंह, प्यारेलाल बाटड़, गिरधारी भूरिया सहित बड़ी संख्या में प्रबुद्ध जन मौजूद थे। इस अवसर पर गहलोत व डोटासरा का माल्यार्पण कर, साफा पहनाकर,शाल ओढ़ाकर व प्रतिक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Join us on:

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now