[darkmysite switch="1" width_height="45px" border_radius="30px" icon_width="20px" light_mode_bg="#121116" dark_mode_bg="#ffffff" light_mode_icon_color="#ffffff" dark_mode_icon_color="#121116"]

फुलेरा विधानसभा क्षेत्र में भा ज पा प्रत्याशी निर्मल को प्रजापत समाज ने किया समर्थन, दिया आशीर्वाद।

SHARE:


फुलेरा (दामोदर कुमावत)
फुलेरा विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी एवं विधायक निर्मल कुमावत को क्षेत्र के प्रजापत समाज ने संपूर्ण रूप से समर्थन एवं आशीर्वाद देकर विजय होने की कामना की है। फुलेरा विधानसभा स्तर पर नरेना,श्रीरामपुरा,तेजा का बास,आष्ठीकीढाणी,खंडेल, किशनगढ़ रेनवाल भोजपुरा भैसलाना,सांभर,सिनोदिया, पिपली का बास, जेतपुरा सहितअनेक गांवों और कस्बों सहितसम्पूर्ण विधान सभा क्षेत्र में प्रजापत समाज ने भारी संख्या में दिया समर्थन एवं आशीर्वाद देने की घोषणा की है,

वहीं प्रजापति समाज शिरोमणि जिनमे नंदकिशोर खटोड़, गोविंदरामप्रजापत, लक्ष्मण प्रजापत,बाबूलाल प्रजापत, छोटेलाल प्रजापत, मदन लाल सरस्वा,चिरंजीलाल तेजा का बास, रामपाल , प्रभुदयाल,गौरीशंकरआष्टी की ढाणी,गोवर्धन रामपुरा, शंकर लाल खटोड़ , हरि नारायण खटोड़, जुगल किशोर, कैलाश ,कानाराम खंडेल,कल्याण,

लक्ष्मी नारायणखटोड़, मदनलाल होदकाश्या, विजय कुमार माचीवाल,कालूराम सिनोदिया,जय नारायण रेनवाल,बनवारी लाल मरवाल,ओमप्रकाश,विनोद ऐ,प्रकाश भोजपुरा, प्रकाश भैंसलाना,पौंड्रिक सांभर लेक, विजय कुमार प्रजापत पूर्व वाइस चेयर मैन सांभर लेक,रामजी भाई सांभर लेक,श्रीरामजी पीपली का बास, प्रभु हलवाई जैतपुरा, सुरेंद्र जी, बजरंग लाल सहित काफी संख्या में उपस्थित युवा साथियों ने मुंह मीठा करवाकर, माला और साफा पहनाकर फुलेरा विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी और वर्तमान विधायक निर्मल कुमावत का स्वागत अभिनंदन करते हुए कहा कि विगत दिनों से विरोधी दल के लोगो द्वारा सुनियोजित तरीके से षड्यंत्र एवं अफवाह फैलाकर प्रजापत समाज को भाजपा से दूर बताया जा रहा है,

जबकि सम्पूर्ण फुलेरा विधानसभा का प्रजापति समाज परंपरागत रूप से सदैव भाजपा से जुड़ा हुआ था,जुड़ा हुआ है और जुड़ा हुआ रहेगा। इसकी पुष्टि निर्मल कुमावत के नामांकन भरने के दिन भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह की उपस्तिथि में प्रजापति समाज के भीष्म पिता मह ,पूर्व प्रधान झोटवाड़ा श्रीमान भेरुलाल प्रजापत ने 4 नवंबर को ही मंच से संबोधित करते हुए तन मन धन से प्रजापति समाज द्वारा निर्मल जी कुमावत को समाज का मत,समर्थन एवं आशीर्वाद प्रदान किया था,

अतः सभी प्रजापत समाज बंधुओ से अपील है कि किसी भी समाज कंटक के बहकावे में नहीं आवे तथा आगामी विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत से प्रदेश में बनने जा रही भाजपा की सरकार से ताल से ताल मिलाते हुए फुलेरा विधानसभा क्षेत्र से निर्मल कुमावत को भारी मतों से जिताने की अपील की।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Join us on:

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now