[darkmysite switch="1" width_height="45px" border_radius="30px" icon_width="20px" light_mode_bg="#121116" dark_mode_bg="#ffffff" light_mode_icon_color="#ffffff" dark_mode_icon_color="#121116"]

विधान सभा चुनाव को लेकर विधायक एवं भाजपा प्रत्याशी निर्मल कुमावत ने दर्जानभरगांवों में जनसंपर्क करअपने पक्ष में वोट मांगे।

SHARE:


फुलेरा (दामोदर कुमावत) ‌
फुलेरा विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी व विधायक निर्मल कुमावत ने निरन्तर चल रहे सघन जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत आज मंगलवार को नागौरपुरा पीपला की ढाणी,झपोक,देवनगरी (कोच्या की ढाणी) बिरावता, डोइपुरा,बोकणा की ढाणी, रीणगी, कोरसीना,सरथला,छापरी, गोविंदपुरा,जावली,बोदल्या की ढाणी, फागणा की ढाणी,सीतारामपुरा, मोरड़ी खुर्द,नांगल, नायकों की ढाणी, डोडवाडा,काल्या , दोबड़ी,तिगरियां की ढाणी,सिंगला में वर्तमान प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जोरदार बरसते हुए कहा कि पिछले पांच वर्ष के कार्यकाल के दौरान भ्रष्टाचार,महिला उत्पीड़न,पेपर लीक जैसे कारनामों से प्रदेश वासियों का सिर शर्म से झुक गया है।

जो बेहद ही अफसोस जनक है।आज बदहाल अर्थव्यवस्था के चलते पिछड़े और बीमारू राज्यों की श्रेणी में आ खड़े हुए है,भाजपा प्रत्याशी निर्मल कुमावत ने उपस्थित जनसमुदाय से दोनो हाथ खड़े कर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने ओरआगामी चुनावों में फुलेरा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के चुनाव चिन्ह कमल के फूल के सामने वाले बटन को दबाकर भाजपा को विजयी बनाने का आह्वान किया इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष श्रीमान देवकरण गुर्जर, नटवर पारीक,कानसिंह मंडपी, राकेश बोहरा,; सुनील पारीक दीपक स्वामी, आशीष शर्मा, हृदय सुमन पारीक, लादूराम सरस्वा, रवि कुमावत, लालचंद शर्मा ,सुरेशचौहान बोदूराम, ईशाल कानाराम भडाणा, सुनील जोशी, गोपी गुर्जर, प्रधान गुर्जर विनोद सांभरिया, शिव करण जाट, धर्मेंद्र जोपट श्योजीराम जाट,रामेश्वर बलाई, लालाराम गुर्जर , रामेश्वर डोइ, बलवीर जी गुर्जर किशन गुर्जर महेंद्र कुमावत सरपंच रोजड़ी, दिव्यराज गुर्जर, प्रभु यादव, राजेंद्र यादव, रामनारायण नील, हनुमान वर्मा मोहन खटीक, चांदमल खटीक, प्रेमचंद खटीक सूरज वर्मा पूर्व सरपंच बहादुर गुर्जर सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Join us on:

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now