[darkmysite switch="1" width_height="45px" border_radius="30px" icon_width="20px" light_mode_bg="#121116" dark_mode_bg="#ffffff" light_mode_icon_color="#ffffff" dark_mode_icon_color="#121116"]

नाथद्वारा नगर के नई हवेली चौक स्थित मेहंदी पुर बालाजी मंदिर में हुई नवरात्रि स्थापना।

SHARE:

के के ग्वाल जी नाथद्वारा

नाथद्वारा वल्लभ सम प्रदाय की प्रधान पीठ नाथद्वारा नगर में विगत कई वर्षों से नई हवेली चौक स्थित मेहंदी पुर बालाजी धाम से नवरात्रि पर्व धूम धाम से मनाया जाता रहा है जिसके चलते परंपरा अनुसार नवरात्रि स्थापना की गई

इस अवसर पर बालाजी मंदिर के मुख्य पुजारी बजरंग जी से जानकारी प्राप्त करने पर बताया गया है कि सदियों से यह निरंतर नवरात्रि पर्व घूम धाम से मनाया जा रहा था जिसके चलते प्रतिदान अखंड रामायण पाठ किया जाता है

साथ ही प्रति दिन दोनों समय आरती उतारी जाती है उसके पश्चात आने वाले जातरुओ द्वारा अपनी अपनी अरदास लगाई जाति हे जिसको बालाजी महाराज उनकी हर समस्या का समाधान करते हैं साथ ही जिसके चलते इस सच्चे दरबार में आने वाले हर जातरू की समस्या के समाधान होता आया है व नवरात्रि पर्व के समय पर लोगो का ताता बना रहता है,,

साथ ही बजराग बावा ने बताया कि नव रात्रि के अंतिम दिन रात्रि जागरण का आयोजन किया जाता है, व दूसरे दिन सुथरो की हवेली में भव्य हवन यज्ञ किया जा ता है साय कालीन महा प्रशादी का आयोजन किया जाता है।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Join us on:

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now