[darkmysite switch="1" width_height="45px" border_radius="30px" icon_width="20px" light_mode_bg="#121116" dark_mode_bg="#ffffff" light_mode_icon_color="#ffffff" dark_mode_icon_color="#121116"]

शारदीय नवरात्रि महोत्सव को लेकर नाथद्वारा नगर में सजने लगे हैं प्रमुख शक्ति पीठ स्थल।

SHARE:

के के ग्वाल जी नाथद्वारा



आकर्षक सजे गरबा प्रमुख पंडालों में होगे, पारंपरिक, भारतीय, संस्कृति, डांडिया रास।

नवरात्रि महोत्सव को लेकर नगर में पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के किए पुख़्ता इंतज़ाम

नाथद्वारा (के के सनाढय) उत्सव मनोरथ ,कार्यक्रम आयोजन के साथ ही वल्लभ सम प्रदाय की प्रधान पीठ नाथद्वारा नगर में आज शारदीय नवरात्रि महोत्सव के चलते नगर के आस,पास के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित प्रमुख शक्ति पीठ स्थल खेड़ा देवी,चमुड़ा देवी कोठारिया, रंगुडिया भैरव मंदिर,कालका माताजी रन मुक्तेश्वर माताजी,के साथ ही नाथद्वारा नगर के प्रमुख नई हवेली चौक स्थित बालाजी मंदिर,, कुम्हार वाडा स्थित काल भैरव मंदिर के साथ ही तारा बृज माताजी सहित कई छोटे छोटे शक्ति पीठों पर शारदीय नवरात्रि महोत्सव पर पूर्ण विधि विधान से घट स्थापना की गई है ।

साथ ही इस अवसर पर नगर के प्रमुख आकर्षक गरबा नृत्य प्रस्तुत करने हेतू भव्य विद्युत सज्जा कर पांडाल नई हवेली चौक पर नई हवेली मित्र मंडल द्वारा सजाया गया है जिसमे हर रोज विभिन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले को उचित परोतोसिक दिया जाएगा, इस अवसर पर नई हवेली मित्र मंडल के यूवाओ ने बताया कि इस बार गरबा महोत्सव में केवल पारंपरिक भारतीय संस्कृति के डांडिया नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा, साथ फिल्मी गानों पर गरबा नृत्य नही किया जाएगा।

इस अवसर पर विशेष रूप से एकल , डबल, सामूहिक डांस, फैंसी ड्रेस, प्रतियोगिता आयोजित किया जाएगा,। कार्यकृम का आयोजन आठ बजे से रात दस बजे तक चलेगा। साथ में नगर के सुखाडिया नगर, तारा ब्रज, लाल बाग, सिहाड, होली मगरा, नानीजी की बावड़ी, चमत्कार चोराया बागर वाडा सहित गरबा पंडालों पर आयोजन किया जाएगा जिसके चलते आज प्रथम दिन परम्परा अनुसर गट स्थापना कर शारदीय नवरात्रि महोत्सव का आगाज किया गया है, जिसके चलते पूरे नगर में बालिकाओं, महिलाओ सहित यूवाओ में हर्ष की लहर है,।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Join us on:

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now