[darkmysite switch="1" width_height="45px" border_radius="30px" icon_width="20px" light_mode_bg="#121116" dark_mode_bg="#ffffff" light_mode_icon_color="#ffffff" dark_mode_icon_color="#121116"]

कलश यात्रा निकाल कर शारदीय नवरात्रा पर घट स्थापना की गईं।

SHARE:

रियाँबड़ी( नागौर)

लोकपाल भण्डारी

रियाँबड़ी उपखण्ड सहित आसपास के गाँवो के घरो व मंदिरो मे शारदीय नवरात्रा पर शुभमुहूर्त मे माँ दुर्गा की घट स्थापना की गईं। रियाँबड़ी उपखण्ड मुख्यालय के कबूतर चौक मे हिन्दू उत्सव सेवा समिति के तत्ववधान मे शोभायात्रा निकाली गईं।

शोभायात्रा मे महिलाओ व बालिकाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गईं। मातृ शक्ति (बालिकाओं )को घोड़ो पर बैठाकर डीजे की धुन पर बजरंगगढ़ बालाजी से कलश यात्रा प्रारम्भ होकर मुख्य मार्गो से होते हुए कबूतर चौक पहुंची जहाँ मातारानी का पंडाल सजाया गया। पंडित गोविन्द गोड़ ने विधिवत पूजाअर्चना कर माताजी के जयकारों के साथ घट स्थापना की गईं ।

आज से नौ दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन का शुभारम्भ किया गया। इस दौरान श्यामसुंदर रुणवाल, जगदीश रुणवाल, प्रदीप बोहरा, राजेंद्र ओझा,मिठूलाल सोनी,वीरेन्द्र सिंह, दिपेन्द्र सिंह, बहादुर सिंह, शेर सिँह, ममता ओझा,सुमन सोनी सहित श्रद्धांलु मौजूद रहे।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Join us on:

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now