[darkmysite switch="1" width_height="45px" border_radius="30px" icon_width="20px" light_mode_bg="#121116" dark_mode_bg="#ffffff" light_mode_icon_color="#ffffff" dark_mode_icon_color="#121116"]

सरकारी योजना के तहत रूण की दो बालिकाओं को मिली स्कूटी

SHARE:

रूण फखरूद्दीन खोखर


किसान कॉलेज रूण में हुआ स्वागत सत्कार

रूण -राज्य सरकार की काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के तहत छात्राओं को बुधवार को मिर्धा कॉलेज नागौर में स्कूटीयां वितरित की गई। रूण की किसान कॉलेज संस्था के निदेशक पप्पूराम बटेसर और भवानी सिंह ने बताया कि यह छात्राएं इस कॉलेज में भी अध्ययन कर चुकी है इसीलिए इस मौके पर छात्राओं को बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

संस्था के लोकेंद्र सिंह और सुंदरलाल ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2021-22 में संस्था से कुल 5 छात्राओं का चयन हुआ है, जिनमे से रूण गांव की 2 छात्राओं नसीम बानो पुत्री सैयद मोहम्मद लुकमान उर्फ़ जगू तथा रुकसाना पुत्री सैयद मोहम्मद रफीक उर्फ़ चेंटू को नागौर मिर्धा कॉलेज में स्कूटी प्रदान की गई तथा बाकी तीन छात्राओं को अगले चरण में स्कूटीयां प्रदान की जाएगी।

इस मौके पर भवानीसिंह,हनुमान सेवग, कपिल शर्मा, मोहम्मद रफीक,अशरफ अली, याकुब खान, मुकेश लालरिया, रामदेव सेवग, ढैला प्रजापत आदि ने दोनों बालिकाओं का सस्थां परिसर में फूल बरसाकर मुंह मीठा करवाया।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Join us on:

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now