[darkmysite switch="1" width_height="45px" border_radius="30px" icon_width="20px" light_mode_bg="#121116" dark_mode_bg="#ffffff" light_mode_icon_color="#ffffff" dark_mode_icon_color="#121116"]

बोरुंदा से बुटाटी जाते वक्त धोलीकोर के पास अनियंत्रण होने से अल्टोकार पलटी

SHARE:


कार में सवार चार महिलाएं एक बच्चा व ड्राइवर थे सवार,
कार पलटने से 1 बच्चे और 4 महिलाएं हुई घायल
हाईवे रोड पर कार अनियंत्रण होकर कार खाई में पलटते ही अन्यवाहन चालकों ने कार के पास पहुंचकर घायलों को निकाला बाहर।

घायलों को 108 की मदद से पायलट हरेंद्र तेतरवाल ने पहुंचा राजकीय चिकित्सालय मेडता सिटी ।



108 के पायलट हरेंद्र तेतरवाल बताया कि नागौर हाईवे पर धोलीकोर के पास अनियंत्रण होकर आल्टोकार पलटने से कार में सवार बोरुंदा निवासी कंचन 60 साल गायत्री 50 साल कमला 60 साल लीला 45 साल वंसिका 5 साल को घायल अवस्था में राजकीय चिकित्सालय मेडतासिटी पहुंचाया


कार सवार बुटाटी दर्शन बोरुंदा जा रहे थे रेलवे मेड़ता के बीच धोलीकोर के पास कार अनियंत्रण हो कर खाई में गिरने से कार में सवार चार महिलाएं हुए एक बालिका घायल हो गई।
कार पलटने की सूचना मिलते ही भाजपा अभिनेत्री स्टैफी चौहान सहित सामाजिक कार्यकर्ता पहुंचे हॉस्पिटल

Aapno City News
Author: Aapno City News

Join us on:

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now