[darkmysite switch="1" width_height="45px" border_radius="30px" icon_width="20px" light_mode_bg="#121116" dark_mode_bg="#ffffff" light_mode_icon_color="#ffffff" dark_mode_icon_color="#121116"]

विज्ञान मेला का हुआ आयोजन बच्चों ने स्कूल परिसर में लगाई दुकानें, खाए पानी के बतासे

SHARE:

बच्चों ने स्कूल परिसर में लगाई दुकानें, खाए पानी के बतासे

रिपोर्टर– विमल पारीक

कुचामनसिटी।
शहर के मेगा हाईवे स्थित सैंट एन्सेल्मस स्कूल में विज्ञान मेले का आयोजन मैनेजर फादर किशोर और सिस्टर बाला के नेतृत्व में नौनिहालों ने मेला लगाया। विज्ञान मेले में लगभग 2000 लोगों ने आन्नद लिया।


जिसमें किसी ने पानी के बतासे तो किसी ने अन्य चीजों की दुकानें लगाई। स्कूली बच्चों ने दुकान से सामान खरीदकर मेले का लुफ्त उठाया। फादर सिप्रियन रहे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि।
विज्ञान मेले में बच्चों ने गेम्स में शूटिंग ,स्पिनिंग व्हील,थ्रो बाल, बहुत सारे गेम्स और फूड में भारतीय व्यंजन ,पानी पतासे, स्वीट कार्न, पेटीज,खमन ढोकला, भेलपुरी, कचोरी, पकौड़े,छाछ, नींबू पानी,काला खट्टा आदि के स्टॉल्स लगाए , प्रत्येक स्टॉल पर बच्चों के साथ शिक्षक- शिक्षिकाएं मौजूद रहे। बच्चों द्वारा स्केरी हाउस भी बनाया गया जिसका प्रदर्शन सबसे शानदार रहा।


विज्ञान प्रदर्शनी में साइंस के प्रोजेक्ट्स जिन में लगभग सभी वर्किंग मॉडल थे का प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शनी में बच्चों के सभी अभिभावकों ने भाग लिया और अभिभावकों के लिए कार्यक्रम के अंत में सरप्राइज गिफ्ट लकी ड्रॉ रखा गया जिसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार दिए गए। इस दौरान जिन बच्चों ने सबसे कार्य किया उन बच्चों को पुरस्कृत भी किया। नीतू जांगिड़ ने बच्चों को बताया कि पं. नेहरु को बच्चों से स्नेह था, इसलिए बच्चे उनसे चाचा जी कहते थे। इस मौके पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता और चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। संचालन बाबूलाल जांगिड़ ने किया।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Join us on:

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now