[darkmysite switch="1" width_height="45px" border_radius="30px" icon_width="20px" light_mode_bg="#121116" dark_mode_bg="#ffffff" light_mode_icon_color="#ffffff" dark_mode_icon_color="#121116"]

मेड़ता खंड मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी सेवानिवृत्त होने पर दी भावपूर्वक विदाई

SHARE:

मेडता सिटी (तेजाराम लाडणवा ) मेडता खंड मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील कुमार दिवाकर का गुरुवार को सेवानिर्वित कार्यक्रम बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया । कार्यकम में मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा एव स्वास्थ्य अधिकारी डॉ महेश कुमार वर्मा , मेडता उपखंड अधिकारी अर्चना चौधरी थे वही विशिष्ट अतिथि आरसीएचओ डॉ मुस्ताक खान , मेड़ता तहसीलदार भागीरथ चौधरी तथा वरिष्ठ चिकित्सक अखिल गुप्ता तथा डॉ जस्सा राम मेघवाल तथा मेड़ता चिकित्सा प्रभारी डॉ रामेश्वर बेनीवाल थे ।

इस अवसर पर मेड़ता उपखंड अधिकारी अर्चना चौधरी ने कहा कि चिकित्सक कभी सेवा निर्वीत नही होते हे उनकी सेवा हमेशा जनता को मिलती रहती हे । वही मुख्य चिकित्सा अधिकारी एव स्वास्थ्य अधिकारी डॉ महेश कुमार वर्मा ने कहा कि डॉ दिवाकर हमेशा से जनता के हितों में कार्य करते रहे इनके सेवाकाल में कही बिमारियां आई और उससे ज्यादा वैश्विक महामारी कोरोना काल में पूरे ब्लॉक की लगातार मोनेट्रिंग कर पूरी जनता को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराते रहे ।

वही आरसीएचओ डॉ मुस्ताक खान ने कहा कि चिकित्सक हमेशा जनता की सेवा करने के लिए ही बना है । उनके परिवार से ज्यादा मरिज का इलाज प्रथम दायित्व है जो दिवाकर ने निभाया वही इस मौके पर नव नियुक्त मेड़ता ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ शिव प्रसाद परताणी ने आए हुए आगुंतको का आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर सीएमएचओ कार्यालय के शाकिर खान, राजीव सोनी , हेमन्त उज्ज्वल, सादिक त्यागी सहित दिवाकर परिवार का ब्लॉक स्टाफ द्वारा अभिनंदन किया गया । वही मंच संचालन रामस्वरूप पारीक व नंदकिशोर प्रजापत ने किया ।

इस मौके पर डॉ सुखराम बेरवाल , रामनिवास प्रजापत , फिरोज खान , उगम चंद पारीक , बाबू लाल कसवा , श्रवण सोनी , डॉ जितेंद्र पाल चौधरी , डॉ भूपेंद्र रिया , डॉ जितेंद्र , डॉ महेश सियाग ,डॉ सुमन कड़वासडा, डॉ राजल चौधरी , डॉ मीनाक्षी जाट , डॉ अल्का चौधरी , डॉ मीनाक्षी , डॉ लक्ष्य छरंग, डॉ रजनीश शर्मा , डॉ सुभाष बगाड़िया, डॉ नितेश शर्मा , डॉ डुगरदान चारण , महेंद्र सिंह , विष्णु दत्त व्यास , मनोज शर्मा , विक्रम पुरोहित , मोहम्मद फारुख , कोमल पुरोहित , विकास चौधरी, हिम्मत सिंह , महेंद्र टेलर , सुमित्रा जाजड़ा , सुनीता भाकल , मंजू , सुगना चौधरी , शिव प्रकाश डीडवानिया ने ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ दिवाकर का माला पहना कर अभिनंदन किया गया ।
दिवाकर का किया जगह जगह अभिनंदन : मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील कुमार दिवाकर का जिया बैंड जयपुर द्वारा गाजे बाजे के साथ अभिनंदन करते हुवे कार्यालय से उनके घर लेजाया गया जहा जगह जगह अभिनंदन किया गया । इस अवसर पर उनके परिवार के मंजू दिवाकर , रमेश दिवाकर , अनिल दिवाकर , महेश दिवाकर , कैलाश दिवाकर , डॉ छद्दित दिवाकर , निवेदिता दिवाकर , हेमराज दिवाकर सहित उनके परिवार का ब्लॉक कार्यालय द्वारा अभिनंदन किया गया

Aapno City News
Author: Aapno City News

Join us on:

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now